Amitabh Bachchan ने श्वेता नंदा को दिया एक खास तोहफा, अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया जुहू का बंगला प्रतिक्षा

 

Amitabh Bachchan ने श्वेता नंदा को दिया एक खास तोहफा, अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया जुहू का बंगला प्रतिक्षा


Amitabh Bachchan ने अपने बेटी श्वेता नंदा को दिया एक बेहतरीन तोहफा:

बॉलीवुड के महानायक और हम सबके दिल में बसने वाले बिग बी अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने खुद का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जूनियर एपिसोड को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन अपनी आनेवाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर भी बहुत बिजी है। हाल ही में खबर वायरल हुआ, कि अमिताभ बच्चन ने उनकी प्यारी बेटी श्वेता को अपना दिल की करीब वाला जुहू का बंगला तोहफे में दे दिया है। इसका जानकारी जैपकी नाम की एक रियल इस्टेट कंपनी के पास मौजूदा डॉक्युमेंट्स के आधार पर पता चला है।



मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन ने मुंबई का जुहू इलाके में अपना आलीशान बंगला 'प्रतिक्षा' अपनी प्यारी बेटी श्वेता नंदा को एक बेहटरीन तोउफा के रूप में दे दिया है। प्रॉपर्टी इलाका 9,585 वर्ग फुट और 7,255 वर्ग फुट आकार के दो प्लॉट है। प्रॉपर्टी के लिए गिफ्ट डीड डॉक्युमेंट 8 नवंबर को तैयार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की हिसाब से बच्चन फैमिली ने दोनों उपहार कार्य के लिए टोटल 50.65 लाख रुपये का स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बंगले का वर्तमान बाजार मूल्य 50.63 करोड़ रुपये से अधिक दिखाया गया है।



Amitabh Bachchan अपने परिवार के साथ:

Amitabh Bachchan ने श्वेता नंदा को दिया एक खास तोहफा, अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया जुहू का बंगला प्रतिक्षा



मुंबई में वर्तमान नियम के अनुसार, पिता द्वारा बेटी या बेटे को दी गई उपहार रेजिडेंशियल संपत्ति पर मेट्रो उपकर के साथ मात्र 200 रुपये का स्टांप शुल्क लगाना पड़ता है। जिन दो जमीनों पर घर  बनाया है, उनमें से एक का एरिया 9,585 वर्ग फुट है, और इस एरिया का मालिक सदियों का मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन के पास संयुक्त रूप से था, और दूसरी 7,255 वर्ग फुट एरिया का एक जमीन अकेले अमिताभ बच्चन के नाम पर था।



कृपया इस आर्टिकल को भी पड़े: Katrin Amunts, neuroscientist: मानव मस्तिष्क सभी स्तरों पर एक दूसरे से अलग है




Amitabh Bachchan ने श्वेता नंदा को दिया एक खास तोहफा, अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया जुहू का बंगला प्रतिक्षा



अभिनेता अमिताभ बच्चन बड़े ही दिलवाले व्यक्ति है। उनकी चेहरे पर जो मुस्कुराहट बना रहता है वो मुस्कुराहट उनकी दिल की है। वो अपने परिवार से बेहद प्यार करते है, हमेशा वो उनके साथ हाशी खुशी जीवन निर्वाह करते है। उनके इस विचार को लेकर उनके फैंस बहुत खुश होंगे साथ ही इस कदम का चर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और सराहना की जा रही है। उनके एक फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उल्लेख किया, बच्चन जी का यह विचार बहुत ही अच्छा रहा है और में उनका सराहना करता हु। हर पिता अपने बेटी को ऐसे ही समान हक देकर बेटियों को भी खुश रखना चाहिए। उनके ऐसा कदम ने हर पिता को एक अच्छी मैसेज दी है। 



अपनी बेटी स्वेता को तोहफे पर दिया प्रतिक्षा:

Amitabh Bachchan ने श्वेता नंदा को दिया एक खास तोहफा, अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया जुहू का बंगला प्रतिक्षा


सीनियर अभिनेता अमिताभ जी ने एक बार एक क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक कंटेस्टेंट को बताया था इस बंगले का नाम उनके पिताजी ने रखा था, और इस नाम का उल्लेख उनके पिता द्वारा लिखी गई कविता में है, जिसमें लिखा गया है कि 'स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा'। जुहू में यह अमिताभ बच्चन का पहला प्रॉपर्टी था जिसमे वो अपने माता पिता (मां तेजी और पिता कवि हरिवंश राय बच्चन) के साथ रहते थे। 2023 वर्ष की शुरुवात में अमिताभ बच्चन ने अंधेरी में एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स में 21वीं मंजिल पर एप्रॉक्स 8 करोड़ रुपये से चार यूनिट्स खरीदी थीं। इसकी स्टैंप ड्यूटी कुल 43.10 लाख रुपये का था। सभी युनिट्स तीन 4 व्हीलर पार्किंग स्लॉट के साथ उपलब्ध है।



वर्क की अगर बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'गणपत' में अहम किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास फिल्म सेक्शन 84 भी मौजूद है। अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी में भी नजर आएंगे।



TAGS:     AUTOMOBILE  |  SPORTS  | BLOGGING





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ