Top 10 Fastest Growing and High Income YouTube Channel Ideas 2023:
दोस्तो अगर आप यूट्यूब पर अपना चैनल को ग्रो कराना चाहते हैं तो सबसे बड़ी चीज Niche है । अगर आप बिना कोई planning के अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर लेते हैं, तो यह सबसे बड़ी आपकी गलत फहमी है । क्योंकि ऐसे करने से आप आगे जाकर यूट्यूब से कुछ भी नहीं कमा सकते हैं । इसलिए यूट्यूब ही नहीं हर कोई काम को करने से पहले प्लानिंग करना जरूरी होता है । अगर आप ऐसा एक चैनल बनाना चाहते हैं जिस पर आपके चेनल जल्द से जल्द ग्रो करें और ज्यादा से ज्यादा earning हो कम समय में, तो हम आपको बता देते है आज की इस आर्टिकल में आपको Top 10 Fastest Growing and High Income YouTube Channel Ideas 2023 इन 10 तरह के सबसे तेज यूट्यूब चैनल बनाकर कमा सकते हैं आप लाखों रूपये । हमारी आपसे एक छोटी सी बिनती है कृपया आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पड़कर अच्छे से समझ लिया, तो आपको यूट्यूब पर ग्रो होने से और पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।
Top 10 Fastest Growing and High Income YouTube Channel Ideas 2023:
काफी सारे लोग कोई भी यूट्यूब पर वीडियो देख कर के अपना यूट्यूब के शुरुआत कर लेते हैं, लेकिन हर किसी लोगों को उस फील्ड में काम करना चाहिए जिसमें उनकी काफी नॉलेज हो या फिर इंटरेस्ट हो, तभी जाके वह उस फील्ड में सफलता हासिल कर सकते हैं । अगर आप भी एक सफल Youtuber बनना चाहते हैं, और यूट्यूब चेनल से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे उल्लेख किया गया इन कैटेगरी में से किसी एक को चुनें जिसपर आपको काफी नॉलेज हो और इंटरेस्ट हो । अच्छे से planning करें ताकि सफलता हाथ लगें, यूट्यूब पर खोजे कि पहले से कितने लोग इस कैटेगरी में काम कर रहे हैं, किस तरह हम उनसे अलग काम कर सकते हैं, क्या नई चीजें लोगों को दिखा सकते हैं।
इन 10 युटुब चैनल में से अगर आप किसी एक चैनल को भी चुन लेते हैं, तो आप उस चैनल से लाखों रुपए तक earning कर सकते हैं। और जितने भी चैनल है हम बताएंगे उनमें compitition बहुत ही कम होगी और आप बिना सोचे इन ideas पर अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। और उसे तेजी से Grow करके पैसे Earn कर सकते हैं। तो आइए जानकारी लेते हैं जिन पर आप चैनल बनाकर लाखों रुपए Earning कर सकते हैं।
Top 10 Fastest Growing and High Income YouTube Channel Ideas 2023:
1st Idea: Ai(Artificial intelligence) Tools
आज के समय में AI यानि Artificial Intelligence काफी ज्यादा पॉपुलर है । आप AI tools के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर explore कर सकते हैं । Example: तो नंबर 1 पर जो हमारा यूट्यूब चैनल है वह AI Tools बेस्ड चैनल है । इस चैनल पर आप जितने भी नए AI Tools के अपडेट आते हैं उनके बारे में आप एक्सप्लेनेशन वीडियो प्राप्त कर सकते है । Videos के मध्यम से आप बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है AI के बारे में। काफी सारे लोगों के मन में AI सुनते ही एक चीज याद आता है, जो है ChatGPT । लेकिन ChatGPT के अलावा काफी सारे AI Tools है जिस पर आप आपका मन पसंदिता वीडियोस बना सकते हैं, और जैसा कि हर कोई जानता है कि आने वाले दिन में artificial intelligence का importancy बहुत ज्यादा होगा ।
2nd Idea: Make Money Online
आजकल हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, और इसी के बारे में हर कोई यही चर्चा करते रहते है, कि कैसे हम घर बैठे पैसे कमाए । अगर आप घर बैठे पैसे कमा रहे हैं तो आप लोगों को भी यह सिखा सकते हैं, कि किस किस तरीके से लोग घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं । लेकिन यह नहीं कि अगर आपको यह नहीं पता कि पैसे कैसे कमाते हैं घर बैठे ? और आप लोगों को बताने लगे तो यह सही नहीं होगा । पहले आप जो भी चीजें यूट्यूब चेनल पर बताना चाहते हैं उसको खुद यूज़ करें और अगर आपको उससे कुछ फायदा हासिल होता है, तब जाकर आप उसके ऊपर एक अच्छी वीडियो बनाये और लोगो तक पहुंचाए । और लोगों को बता सकते हैं कि किन किन तरीके से वह घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे Earn कर सकते हैं । आजकल यह काफी ज्यादा ट्रेंड में है, और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Make Money Online platform कितना ज्यादा trending में है ।
3rd Idea: Car Reviews
कार रिव्यु का वीडियो भी आजकल बहुत ट्रेंड पर है । जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं, कि हर कोई कार लेने से पहले रिव्यु एक बार जरूर चेक करता हैं । इसीलिए अगर आप सभी लोग भी एक अपना खुद का यूट्यूब चैनल Car Reviews के ऊपर खोलते है तो वीडियो डाल सकते हैं । यह भविष्य में काम आने वाली यूट्यूब चैनल होगी, क्योंकि आजकल Car Reviews की वीडियो काफी तेजी से वायरल होती है, और इसमें ज्यादा कुछ करना भी नहीं होता है । आप सभी लोग उदाहरण के तौर पर EV की वीडियो को ले सकते है। EV के वीडियो आजकल काफी ट्रेंड में रहती है । अगर आप सभी लोग भी कार रिव्यू का चैनल खोलकर पैसा earning करना चाहते हैं तो खोल सकते हैं, क्योंकि यह बहुत आसान तरीका है । अपने चैनल को आगे बढ़ाने के लिए अगर आप सभी लोग भी Car Reviews का वीडियो डालना चाहते हैं तो आज से ही अपना चैनल खोल दीजिए देर मत कीजिए ये एक बहुत अच्छी और trending niche है।
4th Idea: Fantasy Sports
फेंटेसी एप्स भी आजकल trending पर है। इंडिया में यह लीगल होने के कारण आप सभी लोग इस कैटेगरी की चैनल खोल सकते हैं । जिस पर आप सभी लोग dream11 या फिर my11circle इत्यादि का जानकारी लोगो को दे सकते हैं । अगर आप सभी को थोड़े भी फेंटेसी एप्स में नॉलेज है तो आप सभी लोग इस कैटेगरी का यूटयूब चैनल खोल सकते हैं। यह बहुत तेजी से वायरल होने वाले चैनलों में से एक है। क्योंकि आप पता कर सकते हैं कि यह शहर और गांव दोनों ही जगह फेंटेसी एप्स को लेकर काफी तेजी से बातचीत चलते रहते हैं । गांव के लोग भी अब फेंटेसी एप में पैसे लगाते हैं । अगर आप सभी लोग भी फेंटेसी के बारे में कुछ भी जानते हैं तो आप इस category की चैनल खोल सकते हैं । यहां पर आप सभी लोग fantasy के बारे में जानकारी देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । अगर आप सभी लोग फेंटेसी एप्स के ऊपर थोड़ा भी नॉलेज हैं तो आज ही अपना चैनल शुरू कर दीजिए बिना देरी के ।
5th Idea: Share Market
अगर आपलोग शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा भी नॉलेज रखते हैं, तो फिर आप सभी लोग शेयर मार्केट का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं । अगर आपलोग शेयर मार्केट के बारे में वीडियो बनाकर वीडियो डालते हैं तो आपका चैनल जल्द ही Grow होना तय है । क्योंकि शेयर मार्केट के बारे में पहले कोई उतना नहीं जानता था और जानना भी नहीं चाटा था, लेकिन जब से covid-19 लॉकडाउन लगा था उस टाइम शेयर मार्केट के बारे में लोग जानकर काफी ज्यादा पैसा कमाए थे । इसलिए अभी तक तो इंडिया में 8 से 9 परसेंट लोग ही शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं । लेकिन फिर भी इसकी वीडियो हमेशा ही काफी अच्छा व्यूज ला कर देती है । अगर आपलोग शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा भी कुछ जानते हैं, तो आप एक अच्छा शेयर मार्केट से डेडीकेटेड वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल ग्रो कर सकते हैं। तो देरी न करके अभी अपनी चैनल का शुरुवात करें और ढेर सारी earning करें ।
6th Idea: Podcast
अगर आपको पॉडकास्ट सुना के बारे में जानकारी है, और आपलोग Podcast चैनल खोलना चाहते हैं तो आराम से खोल सकते है । जिसे इंटरव्यू लेने में मजा आता है वह सब लोग इस चैनल को बहुत ही अच्छे से चला सकते हैं । और जो लोग तरह-तरह की adventures घूमने वालों के साथ बातचीत करके मजा लेते है वह सब भी Podcast चैनल खोल सकते हैं । Podcast चैनल का प्रकार बहुत होते हैं । लेकिन आप स्टार्ट करते समय एक बात को जरूर से ध्यान में रखें कि आप एक ही विषय के ऊपर ज्यादातर Podcast डालें । अगर आपलोग ऐसा नहीं करते हैं तो आपका चैनल कुछ ही दिनों में डेड हो जाएगा । लेकिन अगर आप एक ही कंटेंट डालते हैं तो आपलोगो का चैनल काफी तेजी से ग्रो होगा । लेकिन अगर आपने शुरुआत में ही तरह-तरह के इंटरव्यू लेने स्टार्ट करते है तो आपका चैनल डेड हो सकता है । आप अगर Podcast चैनल खोलना चाहते हैं तो आप एक चीज को ध्यान में रखना, कि आप एक ही कंटेंट की तरफ भागे, ना की तरह तरह के कंटेंट के पीछे भागे ।
7th Idea: Renewable Energy Sector
आजकल हर घर में इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़े ज्यादा हो गए है। जिसके कारण बिजली का बिल बहुत आता है। इसलिए हर कोई पैसा सेविंग्स करना चाहता है। यूटयूब पर हर कोई खोजते है की सोलर पैनल किया है ? इससे कैसे पैसा सेविंग्स होता है ? इसका यूज कैसे करते है ? तरह तरह की प्रश्न आते है । तो अगर आपलोग सोलर पैनल के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो आपलोग सोलर पैनल की जानकारी देकर काफी अच्छा पैसा Earn सकते हैं । यूट्यूब चैनल पर अगर आप सभी लोग सोलर पैनल से जुड़ी किसी तरह की वीडियो डालते हैं, तो वह काफी ही तेजी से वायरल होती है, क्योंकि इस तरह की चैनल यूट्यूब पर बहुत कम है। अगर आप यह बताते हैं कि कितना सोलर यूज होगा ? कितना एनर्जी यूज होगा ? आपके घर में सोलर पैनल लगाने से इस तरह की वीडियो युटुब पर बहुत ही कम देखने को मिलता है । लेकिन इन्हें खोजने और देखने वाले लाखों लोग हैं । इस तरह की अगर आप चैनल खोलते हैं, तो वह भी काफी तेजी से ग्रो होगा और आप किसी कस्टमर से कोलैब करते है, की आपके दिए हुवे link से वो सोलर खरीद सकता है तो आपको वह ब्रांड भी कुछ पैसे देंगे ।
8th Idea: Real Estate
प्रॉपर्टी के बारे में अगर आपलोगो को नॉलेज है तो आप लोग इस तरह की वीडियो बना कर काफी अच्छा खासा Income Earn कर सकते हैं । अगर आपलोग अपने गांव या शहर में चलने वाले जमीनों की रेट के बारे में जानकारी देंगे अपनी वीडियो में तो यह वीडियो पर भी काफी ज्यादा व्यूज मिलेंगे । लेकिन आपलोगो को इसके बारे में थोड़ा बहुत अच्छे से नॉलेज रखना जरूरी है । अगर आप लोग अच्छी और genuin चीजें लोगों तक पहुंचाते हैं तो आपका चैनल काफी ज्यादा तेजी से Grow होगा । अगर आपको थोड़ा भी नॉलेज है इन सबके ऊपर तो इस तरह की चैनल खोल सकते हैं, जिससे आपको फायदा होगा । और अच्छी खासी Earning के बाद आप अपनी लाइफस्टाइल को बदल सकते है ।
9th Idea: Relationship Advice
Social networking के जमाने में रिलेशनशिप एक ऐसा ट्रेंड बन गया है, जिससे लोगो के बीच एक जुनून जैसा हो गया है। आगर आप इसके ऊपर एक चेनल खोलकर रिलेशनशिप के बारे में लोगो को जानकारी देते हैं तो यह वायरल होने में देर नहीं लगेगा । यह आज कल ट्रेंड हो गया है । एक रिलेशनशिप को कैसे काफी लंबे समय तक टिके ? कैसे एक रिलेशन को अच्छा बनाए ? ये सब जानकारी लोगो तक पहुंचा सकते है । लेकिन आजकल ऑनलाइन ऑप्शन होने के वजह से, किसी का रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है, क्योंकि लड़का लड़की के पास अगर ऑप्शन है तो वह बेहतर रिलेशन की तलाश में रहते हैं । इसीलिए अक्सर रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक चल नहीं पाता है । अगर आप लोग रिलेशनशिप के बारे में अच्छी जानकारी देते है तो अक्सर टूटे दिल वाले लोग इस वीडियो को जरूर देखते हैं । अगर आप बताएंगे की रिलेशनशिप आगे कैसे अच्छे से चले ? इसके बारे में जानकारी देंगे तो यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होगा, और देखना लोग इसे बहुत पसंद भी करेंगे । जिससे आपको बहुत फायदा होगा ।
10th Idea: Movie Web Series Reviews
अगर आप Movies / Web Series देखते हैं और जानकारी रखते है तो आप एक यूटयूब चैनल बना सकते है, और आपको Movies / Web Series के बारे में अच्छा खासा मालूम होते हुए भी आप लोग खाली बैठे हैं, तो आपलोग यूट्यूब पर एक मूवी/ वेब सीरीज रिव्यू चैनल जरूर खोल ले । क्योंकि अगर आपलोग मूवी रिव्यु के बारे में बताएंगे तो यह वीडियो आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड पर रहता है । आपलोग Movies / Web Series Review चैनल खोलकर आप सभी लोग मूवी की रेटिंग और रिव्यु के बारे में बताएंगे movie देखने के बाद कैसा लगा आपको movie, ये सब जानकारी लोगों को दे सकते है जिससे आपका चैनल जल्दी Grow करेगा और अच्छी खासी income के साथ अपनी लाइफस्टाइल पर बदलाव ला सकते है ।
Conclusion
आज की इस आर्टिकल में हमने जाना Top 10 Fastest Growing and High Income YouTube Channel Ideas 2023 कुछ इस तरह की चैनल आइडिया के बारे में जिनके ऊपर अगर आप यूट्यूब चैनल बनाते हैं, तो आप हर महीने लाखों रुपए तक Earn कर सकते हैं । तो जो लोग अपना यूट्यूब चैनल खोलने की सोच रहे हैं उन लोगों को यह 10 आईडिया काफी जल्दी सफल बना सकता है, और इसके जरिए वह लोग काफी अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं, क्योंकि हम ने जिन 10 category चैनल आईडियाज बताए हैं, उन पर competition बहुत ही कम है, तो आप इन 10 category यूट्यूब चैनल Ideas में से किसी एक आईडिया को चुन कर उसके ऊपर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, और हर महीने लाखों रुपए Earn कर सकते हैं । तो कैसा लगा हमारा यह आर्टिकल हमें जरूर बताएं, और अगर कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछे । "सभी को शुभकामनाएं अपनी यूट्यूब यात्रा के लिए"
TAGS: TECHNOLOGY || BLOGGING || BUSINESS
0 टिप्पणियाँ